कोरबा (ट्रैक सिटी)/ घण्टाघर-बुधवारी मार्ग में रविवार तड़के करीब 4 बजे हुए जबरदस्त सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसके दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बुधवारी घंटाघर मार्ग पर उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बुधवारी बस्ती निवासी छोटू चौहान, सोनू चौहान और अमित चौहान निहारिका से बुधवारी की तरफ अपने घर जा रहा थे कि इसी दौरान उनकी बाइक डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में छोटू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, सोनू और अमित चौहान घायल हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई उपरांत शव परिजन के सुपुर्द किया गया वहीं घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे।