सारंगढ़ -बिलाईगढ़

डीईओ डॉ वर्षा बंसल एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने स्काउट गाइड को किया प्रेरित

जिला स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार पूर्वाभ्यास शिविर का हुआ समापन

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला शिक्षाधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त डॉ वर्षा बंसल के निर्देशानुसार पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार पूर्वाभ्यास जांच शिविर का आयोजन जिला कार्यालय सारंगढ़ में सम्पन्न हुआ। इसका समापन जिला शिक्षाधिकारी डॉ वर्षा बंसल (डिप्टी कलेक्टर) एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (आईपीएस) के मुख्य आतिथ्य में एवं विकासखंड शिक्षा धिकारी तथा जिला आयुक्त स्काउट नरेश चौहान, एबीईओ मुकेश कुर्रे, आर के जांगड़े के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर संचालक लिंगराज पटेल ने शिविर प्रतिवेदन में बताया कि इस शिविर में पूरे जिले के विभिन्न विद्यालय से 45 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार की तैयारी हेतु सभी गतिविधियों में भाग लिए तथा शिविर संचालक गाइड धात्री नायक ने बताया कि इस शिविर के दौरान इन्हें राज्य पुरस्कार में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रश्न, प्रयोग आदि की तैयारी करवाई गई। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉ वर्षा बंसल द्वारा बच्चों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया तथा कैरियर के लिये उपयोगी टिप्स दिए। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने स्काउट गाइड के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्वयं के जीवन की सफलता की कहानी बताते हुए कठिन परिश्रम करते हुए दृढ़ निश्चय होकर लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इस पर जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार से शंका होने पर बेझिझक प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया।
स्काउट शिवम दुबे ने एसपी को स्काउटिंग गतिविधि के बारे में जानकारी दी। गाइड तासीम ने पूछा कि नीट की तैयारी कैसे करें एवं झिझक कैसे दूर करें। इस पर एसपी ने स्वयं से प्रतिस्पर्धा करने प्रेरित किया। शिविर आब्जर्वर शंकर लाल साहू (जिला प्रशिक्षण आयुक्त) ने स्काउटिंग इतिहास एवं इस शिविर के दैनिक कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू ने अपनी लिखित एवं संकलित पुस्तक योग एक दक्षता बैज डॉ वर्षा बंसल एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा को भेंट किया एवं स्काउटिंग से बच्चों को होने वाले लाभ के बारे में बताए।
यह पूर्वाभ्यास जांच शिविर , शिविर संचालक एवम जिला संगठन आयुक्त द्वय (स्काउट एवम गाइड) एल आर पटेल एवं धात्री नायक, आब्जर्वर एवं डीटीसी एसएल साहू, मुख्य परीक्षक, जिला कोषाध्यक्ष पीएस साहू, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, सहायक शिविर संचालक ओंकारेश्वर श्रीवानी, एसएल काठे, पार्वती वैष्णव, रुक्मणी देवांगन, वृंदा साहू , कन्हैया लहरे तथा क्वार्टर मास्टर ओम प्रकाश चौहान आदि के विशिष्ट निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन समयलाल काठे एवं आभार व्यक्त पवन कुमार नायक ने किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button