वार्ड क्रमांक 28 डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर के कबीर आश्रम के समीप खाली पड़े बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर पड़ गई है, जिस पर धड़ल्ले से बेजा कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद के द्वारा नगर निगम आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को पत्र
के माध्यम से किया गया है एवं उनके द्वारा मांग की गई है कि वहां निवासरत जिन लोगों के पास पट्टा हो उन्हें छोड़कर बाकी बेजा कब्जा धारियों से भूखंड को खाली करा कर फेंसिंग के माध्यम से नगर निगम उक्त भूमि को संरक्षित करें, पार्षद के द्वारा बताया कि पूर्व में भी नगर निगम आयुक्त के द्वारा स्वयं खड़े होकर वहां पर से बेजा कब्जा हटवाया गया था लेकिन वर्तमान में नगर निगम के अतिक्रमण दल की सुस्त रवैया की वजह से उक्त जगह पर अतिक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है,