ट्रैक सिटी। तरूण प्रकाश ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। इस नियुक्ति के पूर्व वे रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं दूरसंचार)/विकास के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।श्री ने आज बिलासपुर मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर सहित मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर मंडल में चल रहे रेल विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने बिलासपुर मंडल कंट्रोल का निरीक्षण भी किया और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कंट्रोलर से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली।
Leave a Reply