कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में राइस मिल गोदाम के सामने तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार पर दो लोग सवार थे, जो शराब के नशे में धुत्त थे। घटना लगभग 11:00 बजे रात की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है।
इस हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे एक व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की माने तो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे एक दीवार को तोड़ते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के एक कंपनी में जाकर घुस गई।तेज रफ्तार कार ने दीवार को मारी टक्कर।
इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में जा घुसी कार
स्थानीय लोगों की माने तो कार की रफ्तार काफी तेज थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली से पार करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में जा घुसी। राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एयर बैग खुलने की वजह से चालक बच गया, नहीं तो जान भी जा सकती थी । हादसे में कार के उड़े परखच्चे।
एक घायल को भेजा गया रायपुर
वहीं घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस हादसे में चालक और एक अन्य साथी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। एक रायपुर रेफर किया गया है।