Korba

दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जारी संविदा पदों पर भर्ती हेतु आयोजित लिखित/कौशल परीक्षा का परिणाम, मॉडल उत्तर एवं ओएमआर शीट के विरूद्ध दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात निराकरण सूची एवं अंतरिम वरीयता सूची कोरबा जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in एवं कार्यालयीन सूचना पटल में चस्पा की गई है। जारी सूची के संबंध में आपत्ति होने पर अभ्यर्थी 17 सितंबर 2024 शाम 05ः30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button