कोरबा – नगर पालिक निगम कोरबा के विधि शाखा में पदस्थ रहे के.एल.नवरंगे का दुखद निधन 03 फरवरी को हो गया था, उनके गृहग्राम गोढ़ी में कल उनका अंतिम संस्कार हुआ। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आज शोकसभा आयोजित की गई तथा दो मिनट का मौनधारण कर अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ ही उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, पवन वर्मा, खजांची कुम्हार, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, तपन तिवारी, लेखाधिकारी आनंद गुप्ता, सहायक अभियंता राकेश मसीह, संजीव बोपापुरकर, विनोद गोंड़, कार्यालय अधीक्षक आर.के.मसीह, लेखापाल अशोक देशमुख, आनंद राठौर, नासीर सईद, अरविंद वानखेडे़, अरूण मिश्रा, उत्तम साहू, ए.एल.कैवर्त, शंकर साहू, हेमंत गभेल, आर.एस.चौहान, नितिन शर्मा, शैलेन्द्र नामदेव, शांतिलाल साहू, परमेश्वर साहू, रविकरण सिंह, अजय शुक्ला, प्रकाश निषाद, दिवाकांत जायसवाल, कपिल श्रीवास्तव, उदय मण्डल, नीलाम्बर यादव, कमल देवांगन, भावेश यादव, सुभाषिनी आशावान, बीना प्रसाद, सरस देवांगन, संतोष देवांगन, ललिता तिग्गा, कृष्णा महंत, रामखिलावन साहू, लक्ष्मीनारायण, तारा भगत, बाल नायडू, तिहारिनबाई, गिरजा बाई, माधुरी, शितला, तुलसी बाई, रामबाई, तिरथ बाई, हीरा बहादुर, बिहारीयादव, विकास टण्डन, अशोक जायसवाल, छबिलाल, जनीराम, रतन कंवर आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने स्व.नवरंगे को श्रद्धांजलि दी तथा मृतात्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करने एवं उनके परिजनों को इस दारूण दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना परमपिता परमेश्वर से की।
Leave a Reply