NEWS

दीपका पुलिस द्वारा जेटवर्क कंपनी के बेचिंग प्लांट से सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक

400 बोरी सीमेंट और दो नग ट्रेक्टर वाहन किया गया जप्त।

कोरबा (ट्रैक सिटी) पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू बी एस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में जेटवर्क कंपनी के देवगाँव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 31.10.2024 को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि जेटवर्क कंपनी के देवगाँव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है, उक्त रिपोर्ट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दीपका पुलिस की टीम गठित कर मुखबीर सूचना प्राप्त कर 400 बोरी सीमेंट चोरी कर सीमेंट को सप्लाई करने वाले, चोरी की सीमेंट बिक्री करने वाले और ख़रीदी करने वाले उपरोक्त आरोपियों  1) शरण सिंह मरावी पिता स्व श्री दलपत सिंहा। उम्र 60 पता देवगांव थाना दीपका
(2) कलेश्वर ओरकेरा पिता महिपाल सिंह उम्र 24 वर्ष पता देवगांव थाना दीपका (3) लक्षण सिंह पिता घासी राम उम्र 58 वर्ष पता देवगांव थाना दीपका
(4) भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी पिता रामकुमार उम्र 29 वर्ष पता जारोंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
(5) रामेश्वर यादव पिता स्व श्याम लाल यादव उम्र 35 वर्ष पता कसाईपली सलिहापारा थाना दीपका जिला कोरबा (6)रंजू पुलस्त पिता रामसिंह उम्र 21 वर्ष पता देवगांव थाना दीपका जिला कोरबा
(7) बालेंदर कनार सिंह पिता विश्वनाथ सिंह ग्राम झाबर राठौर कंपलेक्स थाना दीपका जिला कोरबा रामपुर भेरिमाही चना कसाई जिला मुजफ्फरपुर
(8) शनि कुमार पिता मनोज कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष पता झाबर राठौर कंपलेक्स थाना दीपका रणनि तंगेज थान समझोर जिला रोहताश बिहार
(9) लाल मन सिंह पिता दिलराज सिंह उम्र 36 वर्ष पता फूलझर थाना दीपका जिला कोरबा को पकड़ा गया और उनके कब्जे से अलग अलग स्थानों से 400 बोरी सीमेंट तथा घटना में प्रयुक्त दोनों ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया गया है और घेराबंदी कर घटना कारीत करने वाले गिरोह के 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button