बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ बालिका/महिला खिलाड़ियों को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में 29 एवं 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता में 100 एवं 400 मीटर दौड़, तवा फेंक, खोखो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, बास्केटबाल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग तथा रस्साकसी को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 9 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।