तुमगांव, ट्रैक सिटी। दिनांक 22/03/24 की रात्रि ग्राम अछोला के पास अवैध शराब परिवहन करते आरोपी सत्येन्द्र धृतलहरे पिता दिलेश्वर आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम रसौटा थाना खरोरा रायपुर को पकड़ा गया ! आरोपी के पास से बरामद 37 पौव्वा अग्रेजी शराब जुमला 6.66 लीटर एवम् परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया। दूसरे प्रकरण में दिनांक 23/03/24 को अछोला पुल के पास अवैध शराब परिवहन करते आरोपी धनीराम साहू पिता देवाराम साहू आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम समोदा थाना खरोरा रायपुर को पकड़ा गया ! आरोपी के पास से 36 पौवा देशी मसाला शराब जुमला 6.48 लीटर एवम् परिवहन में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल जप्त किया गया! आरोपीयों के खिलाफ अपराध क्रमांक 59/24
.धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुए
दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर आज जेल भेजा गया है