Korba

द्वितीय राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट अकादमी खिलाड़ियो ने जीते 10 पदक।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में खेल प्रतिभा की कोई कमी नही है । बस उन्हें निखारने की जरूरत है। कोरबा जिले का नाम आज किक बॉक्सिंग, जुडो ,ताइक्वांडो और कराटे के खिलाड़ियों से जाना जाता है । द्वितीय राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप किफ़ी कुडो एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश कुडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित ग्रीन हिल्स कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में आयोजित किया गया।

कोरबा ज़िले से कुडो संघ ज़िला अध्यक्ष एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल के मुख्य कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 25/05/24 से 31/05/24 तक आयोजित की गई जिसमें पूरे देश भर से लगभग 3000 खिलाड़ियो ने सिरकत की।

छत्तीसगढ़ से कुल 80 खिलाड़ियो ने भाग लिया जिसमें कोरबा ज़िले के लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल कोरबा एवं डॉ बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम बाल्को के 12 कुडो खिलाडियो में से 10 खिलाड़ियो ने पदक प्राप्त कर ज़िले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है *स्वर्ण पदक प्राप्त चार खिलाड़ी जसमीत कौर,वीरभद्र प्रकाश पैकरा,अद्वितीय यादव,आर्य सेठी,

रजत पदक प्राप्त एक खिलाड़ी वी. संभावी व कांस्य पदक प्राप्त पाँच खिलाड़ी, अवनि शर्मा, नेवान आर पिल्लै, प्रणव निर्मलकार रियांश यादव कोच प्रेमराज बंजारे ने कांस्य पदक जीतकर कोरबा का मान बढ़ाया।

कोच प्रेमराज बंजारे ने जानकारी दी कुडो खेल दस प्रकार के बेस्ट मार्शल आर्ट्स से बना हुआ है,कूडो खेल भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है इस खेल के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक भारत के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार है।

कोरबा ज़िले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौसाद ख़ान,उपाध्यक्ष बसंत शर्मा,सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन छत्तीसगढ़ राज्य कुडो संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे,कार्यकारी अध्यक्ष अजीत शर्मा,उपाध्यक्ष किरण निराला,ज़िला सचिव देवशीष कश्यप,वर्ल्ड कराते चैंपियन स्नेहा बंजारे,कोच रानी मरकाम, रिया श्रीवास,विश्वजीत मण्डल,सागर शर्मा,जसमीत सिंह सहित बच्चो के अभिभावको ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!