जगदलपुर

धरातल पर करें योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन-कमिश्नर डोमन सिंह।

निर्धारित समयावधि में कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में चयनित 35 योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने का करें पहल

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

जगदलपुर (ट्रैक सिटी)/ कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए सभी विभाग सकारात्मक प्रयास करें। नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में चयनित 35 योजनाओं को सेचुरेशन स्थिति में लाए जाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्यालय में सभी-अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।सभी अधिकारी-कर्मचारी दुपहिया चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग तथा चार पहिया वाहन चालान के समय सीट बेल्ट का अनिवार्य तौर पर उपयोग करें। साथ ही हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी करें, ताकि अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके। कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को जिलों में कार्यरत जिला स्तरीय तथा ब्लॉक अधिकारियों को अपनी स्वेच्छानुसार सप्ताह के किसी भी दिन एक विषय पर अध्यापन करवाने के लिए प्रेरित करने की पहल करने कहा। उक्त निर्देश कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में संभागीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने जनदर्शन तथा जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से आम जनता की समस्या एवं मांगों के निराकरण पर बल दिया।

कमिश्नर ने नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने पर जोर देते हुए कहा कि चयनित योजनाओं के अंतर्गत पात्र सभी लोगों को लाभान्वित किए जाने पर ध्यान केन्द्रित करें और निर्धारित लक्ष्य के आधार पर योजना क्रियान्वयन को वरीयता दी जाए। कमिश्नर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के ओडीएफ प्लस मॉडल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लखपति महिला पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन एवं आवास निर्माण, जियो टेगिंग के कार्य, अमृत सरोवर योजना, ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को देखकर तय समयावधि में कार्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड प्रदाय पंजीयन में जिलों के अंदरूनी इलाकों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के कार्ड निर्माण को गति देने कहा। इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजन, सिकलसेल स्क्रीनिंग की प्रगति, चिरायु योजना की प्रगति, पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में चिन्हाकन व उपचार की स्थिति और मोतियाबिंद जांच की स्थिति की समीक्षा करते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए दो आंख में पीड़ितों को पहले प्राथमिकता देने कहा। टीबी नियंत्रण हेतु निक्षय मित्र के रूप में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहित किए जाने कहा। वहीं समाजकल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए जल्द शिविर आयोजित कर चिन्हित दिव्यांगजनों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

संभाग में सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने पर अधिकारियों का किया उत्साहवर्धन

        कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के द्वारा जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति तथा आवेदन-ऑनलाइन एन्ट्री की व्यवस्था, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजनांतर्गत वितरण की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संभाग में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बालिकाओं को साइकिल प्रदान करने पर विभागीय अधिकारियों की हौसला-अफजाई की। साथ ही अन्य योजनाओं का भी परिणाम मूलक क्रियान्वयन कर उपलब्धि हासिल करने उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने न्यौता भोज की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों में योजना का सुचारू संचालन एवं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के समन्वय से योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने आधुनिक तरीके से शिक्षक विहीन स्कूल में पढ़ाई को नियमित रखने हेतु वीसी के माध्यम से कनेक्ट कर पढ़ाई करवाने की व्यवस्था पर चर्चा की। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा एकलव्य आदर्श माॅडल स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता पर चर्चा किया गया। कमिश्नर ने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषण आहार, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की स्थिति व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की।

कमिश्नर ने मछलीपालन विभाग द्वारा मत्स्यपालन के लिए किसानों को तालाबों का पट्टा देने के लिए किसान चयनित कर योजना को गति देने के लिए सराहना की। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को कांजी हाऊस की नियमित जांच करने के साथ ही व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही असाध्य कृषि पंपों के विद्युतीकरण, सामान्य सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण और मजरा-टोला विद्युतीकरण कार्य को तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन  प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित संभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में कृषि, मत्स्यपालन, पशुपालन, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, खाद्य, समाजकल्याण, विद्युत वितरण कम्पनी, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button