बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आज जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम सकरी उपार्जन केंद्र पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, टोकन,बारदाना मिलान रजिस्टर, स्टैकिंग का जानकारी लेते हुए परिवहन की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दो टूक कहा कि धान बेचने आए किसी भी किसान को कोई तकलीफ नही होनी चाहिए। उनके लिए पर्याप्त बैठक,पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। इस मौके पर आज धान बेचने के संबंध में जानकारी लेने आए किसानों से मुलाक़ात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसानों ने भी पर्याप्त मात्रा में बारदाने मिलनें की जानकारी प्रदान की है।