ट्रैक सिटी। छत्तीसगढ़ में 14 खूंखार नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के x पोस्ट के माध्यम से कहा है कि यह नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
https://x.com/AmitShah/status/1881578762812420398?t=agYUHf08LVTmkRODtVtcrw&s=19