बलरामपुर

नगरपालिका एवं पंचायत चुनाव के निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु निविदा आमंत्रित।

निविदा की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर निर्धारित।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आगामी आम निर्वाचन के लिए वार्डवार एवं विकासखण्डवार तैयार की गई निर्वाचक नामावली के मुद्रण के लिए मुहरबन्द निविदाएं आमंत्रित की गई है।

निविदा फार्म का मूल्य (100 रुपये) निर्धारित है। निविदा फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर से किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाएं जिला निर्वाचन कार्यालय में 03 दिसम्बर 2024 को दोपहर 03 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन शाम 04ः00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button