बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में नगर पालिका बलरामपुर अंतर्गत जनपद पंचायत परिसर में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नगरीय क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित होकर अपने मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाईल युनिट के माध्यम से उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का भी वितरण किया गया। साथ ही नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 03 के लिए अंबेडकर भवन, नगर पंचायत कुसमी वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के लिए मुहर्रम चौक, नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 के लिए हाट बाजार शेड में वार्ड वासियों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।