Korba

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 15 फरवरी मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित।

देशी /विदेशी मदिरा विक्रय रहेगी प्रतिबंधित।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की मतगणना तिथि 15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को संबंधित मतगणना क्षेत्रों में स्थित सभी देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल, बार, क्लब आदि को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिले में नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा, बांकी मोंगरा, नगर पंचायत पाली व छुरीकला में हुए मतदान की गणना हेतु आईटी कॉलेज झगरहा , पंडित मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा एवं मंगल भवन पाली को मतगणना स्थल चयनित किया है। कलेक्टर वसंत ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में 15 फरवरी मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मतगणना क्षेत्र स्थित देशी विदेशी मदिरा दुकानों , रेस्टोरेंट बार होटल बार, क्लब आदि जैसे- एफ.एल.-1(घघ),एफ.एल.-1(घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2(घघ), सी.एस.-2(घघ-कम्पोजिट), सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल. 1(ख-अहाता), एफ.एल.1(ख-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.2, 3, 3(क, ख, ग), 4, 4(क), 5, 5(क), 6 , 7, 8, 9, 9(क) एवं एफ.एल. 10 को मतगणना तिथि को शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसमें नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका , बांकीमोंगरा की मतगणना हेतु कोरबा नगर निगम क्षेत्र में स्थित मतगणना स्थल आईटी कॉलेज क्षेत्र के देशी/विदेशी/कम्पोजिट/प्रीमियम/एफएल-3,3 ए को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया है। देशी मदिरा दुकान अंतर्गत तुलसीनगर वार्ड, आईटीआई रामपुर, कोरबा, दादर, लालघाट, रूमगरा, मुड़ापार, सर्वमंगला, लाटा, गोपालपुर, गेवरा, भैरोताल शामिल हैं। इसी प्रकार विदेशी दुकान अंतर्गत टीपी नगर, निहारिका, कोरबा, प्रीमियम निहारिका, लालघाट, मुड़ापार, लाटा, गोपालपुर, गेवरा, , सर्वमंगला, तथा होटल बार अंतर्गत रिशु बार कोसाबाड़ी, सेंटरपॉइंट टीपी नगर, सत्कार बार कोरबा, ऋतुराज जमनीपाली, वन नाइट क्लब टीपी नगर सम्मिलित हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कटघोरा व नगर पंचायत छुरीकला हेतु मतगणना स्थल पंडित मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा अंतर्गत देशी विदेशी मदिरा दुकान कटघोरा एवं नगर पंचायत पाली हेतु मतगणना स्थल मंगल भवन पाली के अंतर्गत देशी विदेशी मदिरा दुकान व अहाता पाली को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button