कोरबा (ट्रैक सिटी)/ नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित किये जाने के संबंध में 12 सितम्बर 2024 को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कोरबा स्थित नवीन सभाकक्ष में मतदाता सूची तैयार किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। नगरीय निकाय/पंचायतों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए के निर्देश पुस्तिका प्रशिक्षण दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।