कोरबा (ट्रैक सिटी) शिवशक्ति सेवा परिवार द्वारा हसदेव नदी में चुनरी विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
हर वर्ष शिवनगर रुमगड़ा के शिवशक्ति सेवा परिवार द्वारा हसदेव नदी की पूजन अर्चना कर नदी में चुनरी चढ़ाई जाती है। इस अवसर पर शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा की समिति की यह विशेष पहल है। इस तरह के आयोजन से हम प्रकृति से सीधे तौर पर जुड़ते हैं।
कोरबा की जीवनदायनी हसदेव नदी से खेतों, उद्योग और असंख्य लोगों की प्यास बुझती है।अपनी नदियों व अन्य जलस्तोत्र की रक्षा और संरक्षण का प्रयास हर किसी को करना चाहिए।
कार्यक्रम में भरतलाल सिंह, मुकेश सागर, विजय धीवर, प्रकाश देवांगन, कमल साहू, संदीप साहू, संजू राठौर, शेर बहादुर , विजय साहू, चिंताराम साहू समेत अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।