कोरबा

नया बस स्टैण्ड में महिलाओं को मिली सर्वसुविधायुक्त पिंक टायलेट की सुविधा

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में किया गया पिंक टायटेल का लोकार्पण

विधायक, कलेक्टर, सभापति, आयुक्त, जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

कोरबा  – परिवहन नगर स्थित न्यू बस स्टैण्ड में निगम द्वारा महिलाओं के उपयोग हेतु निर्मित कराए गए पिंक टायलेट को आज लोकार्पित किया गया। राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने फीता काटकर एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर पिंक टायलेट का लोकार्पण किया। इस मौके पर पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, सभापति  श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नगर पालिक निगम केारबा द्वारा बस स्टैण्ड में महिलाओं की सुविधा एवं उन्हें सर्वसुविधायुक्त प्रसाधन स्थल उपलब्ध कराने के मद्देनजर नया बस स्टैण्ड में पिंक टायलेट का निर्माण कराया गया है, उक्त पिंक टायलेट में 01 टायलेट कक्ष, 02 यूरिनल, 01 बेबी केयर रूम सहित वाशिंग आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, उक्त पिंक टायलेट का लोकार्पण आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके करकमलों से किया गया। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती महंत ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया एवं फीता काटकर उक्त पिंक टायलेट को महिलाओं की सेवा में समर्पित किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नया बस स्टैण्ड में पिंक टायलेट का निर्माण एक अच्छा कदम है, इससे स्थानीय महिलाओं के साथ-साथ यात्रा कर बस स्टैण्ड पहुंचने वाली महिलाओं को विशेष सुविधा प्राप्त होगी।
सराहनीय पहल – इस मौके पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि निश्चित रूप से निगम की यह सराहनीय पहल है कि बस स्टैण्ड जैसी महत्वपूर्ण जगह पर महिलाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त प्रसाधन केन्द्र बनवाया गया है, इससे महिलाओं को विशेषकर यात्रा कर रही महिलाओं को सुविधा प्राप्त होगी तथा प्रसाधन संबंधी उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
महिलाओं की समस्या दूर करने का प्रयास –  इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि कई बार यह समस्याएं सामने आयी कि बस स्टैण्ड जैसी सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनकी इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया है, पिंक टायलेट में प्रसाधन संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, दूरदराज की यात्रा कर बस स्टैण्ड पहुंचने वाली महिलाओं को अब अनावश्यक परेशानी नहीं होगी।
आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर बनेगें टायलेट – इस मौके पर आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी महिलाओं के लिए पिंक टायलेट बनवाए जाएंगे। उन्होने कहा कि यह प्रयास है कि मार्केट क्षेत्र, बस स्टैण्ड व ज्यादा आवाजाही वाले सार्वजनिक स्थानों पर पिंक टायलेट बनें ताकि माताओं, बहनों को प्रसाधन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होने बताया कि पिंक टायलेट में 01 बेबी केयर रूम भी बनवाया गया है, जहॉं पर महिलाएं अपने बच्चों का भी समुचित केयर कर सकेंगी।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एल्डरमेन एस.मूर्ति एवं आरिफ खान, गजराजसिंह कंवर, वरिष्ठ कांग्र्रेस नेत्री उषा तिवारी, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील नायक, सहायक अभियता राहूल मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button