गरियाबंद

नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 28 जून को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार 28 जून को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यशाला के लिए संयुक्त कलेक्टर पंकज डाहिरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यशाला में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ, लोक अभियोजन अधिकारी, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, बीएमओ, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं थानेदार, खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय समिति के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। इनमें पुलिस अधीक्षक, जिला जनसंपर्क अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त, जिला फोरेंसिक विशेषज्ञ, जिला अधिकारी एनआईसी चिप्स एवं जिला जेल अधीक्षक शामिल है। इसके अलावा कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा गये हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!