गरियाबंद/ भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 12 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 12 अगस्त को सुबह 9 बजे सभी स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक संस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में भारत को नशामुक्त करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय में सुबह 9 बजे शपथ ली जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से सभी जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों स्वैच्छिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों में नशामुक्त से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश दिये गये है।