मुंगेली

नशा मुक्त युवा भारत’ हेतु सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा निर्मल ग्राम डिंडोरी में ‘नशा मुक्त युवा भारत’ हेतु सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम नशा मुक्ति, बाल विवाह, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण पर कविता एवं नाट्य कर लोगों को नशा से दूर रहने जागरूक किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शकुंतला, प्रिया व राधिका को पुरस्कृत किया गया। पूर्व विधायक तोखन साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर कार्य करती है। समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
शिविर में प्रथम दिवस विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, द्वितीय दिवस आंगनबाड़ी की साफ-सफाई, तृतीय दिवस मंदिर एवं सामुदायिक भवन की पुताई एवं साफ-सफाई, चतुर्थ दिवस नदी के आसपास साफ-सफाई, पांचवी दिवस कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम एवं सोसाइटी के आसपास साफ-सफाई, छठवें दिवस सौर पैनल के आसपास साफ-सफाई और सातवें दिवस ग्राम भ्रमण कर स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही प्रत्येक दिवस बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें कैरियर गाइडेंस, व्यक्तित्व विकास, जीवन जीने की कला, यातायात के नियम, सामाजिक समरसता, नशा मुक्ति पर परिचर्चा एवं सिकल सेल पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एन .के. पुरले जी, डॉ रामबाबू, डॉ रमेश मिश्रा सहित अन्य नागरिकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन दल नायिका कुमारी प्रिंसी गुप्ता के द्वारा किया गया।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button