कोरबा

नहर में बहे युवक की 3 दिन बाद सक्ति जिले के ग्राम नगरदा के पास मिली लाश

कोरबा,03 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के बरपारा कोहड़िया नहर में बहे युवक की लाश तीन दिन बाद पड़ोसी जिला सक्ति के ग्राम नगरदा के पास मिली है। सक्ति पुलिस ने इसकी सूचना कोरबा पुलिस को दी जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुच शव की शिनाख्त कोहड़िया निवासी 19 वर्षीय ऐश कुमार केवट के रूप में की हैं।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया निवासी 19 वर्षीय ऐश कुमार केवट कोहड़िया नहर में बह गया था जिसकी तलाश जारी थी। आज शुक्रवार की सुबह उसकी लाश सक्ति जिले के ग्राम नगरदा के समीप मिली है। मृतक के परिजनों ने बताया की वह मंगलवार की सुबह 10:00 बजे रोज की तरह नहर में नहाने के लिए गया था काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तब परिजन को कोई अनहोनी होने की आशंका हुई और नहर पर जाकर देखा तो युवक के कपड़े चप्पल और अन्य सामान पड़े हुए थे।
सूचना मिलते ही तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल मौके पर पहुंच जांच कार्रवाई शुरू की। पहले नगर सेना के रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया और नहर पर बह रहे पानी की तेज बहाव में रेस्क्यू शुरू किया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया। शुक्रवार की सुबह सक्ति पुलिस ने कोरबा पुलिस को जानकारी दी की नहर में उक्त युवक की लाश ग्राम नगरदा के पास बहते हुए देखा गया है। पुलिस की मदद से नहर से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button