कोरबा

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

 

कोरबा(कटघोरा)/ट्रैक सिटी-  पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पसान के अपराध क्रमांक 06/ 2022 धारा 363 366 376 आईपीसी 04 पॉक्सो एक्ट के आरोपी के द्वारा दिनांक 04.01. 2022 को पड़ोस में किराना दुकान गई नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसके संबंध में थाना पसान में दिनांक07.01 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था l दिनांक 08.012022 को साइबर सेल कोरबा की विशेष सहयोग से महज कुछ ही घंटे में नाबालिक बच्ची को आरोपी के कब्जे से ग्राम चनवारी डांड थाना खंडवा जिला कोरिया से बरामद किया गया l आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पसान उप.निरी. लक्ष्मण खूटे, प्र.आर.190 राकेश सिंह ,आर.25 बुद्धसिंह मधुकर, आर.167 चन्दजीत पोर्ते का योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button