शेष साप्ताहिक आम बाजार पूर्व निर्धारित अनुसार खुलेंगे
कोरबा/आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर नगर निगम केारबा क्षेत्र में आम बाजार एवं हटरी खोलने में मंगलवार को लगाए गए प्रतिबंध को शिथिल कर दिया है, पूर्व में जारी आदेशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित साप्ताहिक आम बाजार एवं हटरी को कोविड प्रोटोकाल के तहत दिन मंगलवार को प्रतिबंधित किया गया था, पूर्व के उक्त आदेश की उक्त कंडिका को आगामी आदेश तक शिथिल किया गया है अर्थात अब हटरी खुलने में मंगलवार को लगाए गए प्रतिबंध को अब आगामी आदेश तक हटा दिया गया है।