कोरबा – छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा में आज झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य भाई, बहनों की स्मृति में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौनधारण किया तथा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि आपूर्ति की एवं छत्तीसगढ़ राज्य को शांति का टापू बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर लेखाधिकारी आनंद गुप्ता, संजीव बोपापुरकर, कार्यालय अधीक्षक आर.के.मसीह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, अरविंद वानखेडे, उत्तम साहू, दिवाकांत जायसवाल, कमल देवांगन, तीजराम साहू, अरूण वर्मा, आनंद दुबे, रघु यादव, जी.एस.चंदेल, रमाशंकर पाण्डेय, भावेश यादव, परमेश्वर शर्मा, ललिता तिग्गा, बीना एंथोनी, श्यामकली डहरिया, आभा सिंह, फुलकुमारी तिवारी, मालती सोनी, माधुरी, तारा भगत, कृष्णादास महंत, रामखिलावन साहू, कमलकांत शर्मा, बिहारीलाल यादव, चन्नादईया, सहोद्रा, गायत्री, तुलसी, शीतला, तिहारिन बाई, रामबाई, तिलकाबाई, बालनागू, पुष्पा, तिरिथ बाई, रमेश, जीवनलाल कर्ष आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply