गरियाबंद

निर्वाचन में मतदान के लिए महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों एवं युवाओं सहित हर वर्ग के नागरिकों में रहा अभूतपूर्व उल्लास एवं सहभागिता

शाम 5 बजे तक अनंतिम आंकड़े अनुसार 71.13 प्रतिशत रहा मतदान
जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए की गई चॉक-चौबंद व्यवस्था
लोकतंत्र के उत्साह में सहभागी बने बड़ी संख्या में मतदाता
सेल्फी जोन में मतदाताओं ने फोटो खींच कर खुशी जाहिर की

गरियाबंद,17 नवम्बर (ट्रैक सिटी) लोकतंत्र के उत्सव में विधानसभा निर्वाचन 2023 में आज गरियाबंद जिले के मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लाईन लग गई थी। सभी मतदाताओं ने कतार में लगकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया और यह सिलसिला मतदान समाप्ति तक चलता रहा। प्राप्त अनंतिम आंकड़े अनुसार शाम 5 बजे तक 71.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के उत्सव में सहभागी बने। शाम 5 बजे के बाद अभी भी बहुत से मतदाता कतार में मतदान के लिए खड़े हुए है। अनंतिम आंकड़े के अनुसार राजिम विधानसभा क्षेत्र में 71.23 प्रतिशत और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 71.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग, दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान किया। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए स्कॉउट गाईड के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में तो कहीं पुलिस के जवानों ने सेवा भावना के साथ मदद की। उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। सेल्फी जोन में फोटो खींचाकर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा मतदान केन्द्रों में जाकर मॉनिटरिंग करते रहे तथा व्यवस्था का लगातार निरीक्षण करते रहे। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले में संगवारी मतदान केन्द्र, दिव्यांग मतदान केन्द्र, आदर्श मतदान केन्द्र एवं युवा मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए, जहां मतदान दलों में संपूर्ण रूप से महिला अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इन मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया और उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र की प्रशंसा की। जहां मूलभूत सुविधाओं के अलावा अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गई।
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल गरियाबंद (विधानसभा राजिम 54) के मतदान केन्द्र क्रमांक में वोट डालने पहुंचे श्री टीकम सिन्हा अपनी पत्नी श्रीमती रश्मी सिन्हा के साथ सब काम छोड़कर मतदान करने आये थे। उन्होंने बताया कि पहले मतदान करने जाना है सोच कर उन्होंने आज सवेरे घर के सारे कामों को छोड़कर मतदान करने पहुंचे, ताकि जल्दी मतदान कर वे अपने घर का काम-काज भी कर सके। इसी तरह मालगांव के युवा मतदाता सुखन निषाद ने बताया कि सुबह जल्दी तैयार होकर मतदान करने आये है ताकि वे आज के दिन और अन्य आवश्यक कार्य भी कर सके। गरियाबंद की रहने वाली लगभग 75 वर्षीय राज बाई सिन्हा ने चलने में दिक्कत होने के बाद भी मतदान के लिए जागरूकता दिखाते हुए व्हील चेयर में बैठकर बड़े उत्साह के साथ अपना अमूल्य वोट दी है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button