NEWS

न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना हत्याकांड के कथित आरोपी मधुर साहू को मिली जमानत

पर्याप्त साक्ष्य का अभाव बना कारण

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा शहर के चर्चित न्यूज एंकर सलमा हत्याकांड के कथित आरोपी मधुर साहू को उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए जमानत दी है। उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षो के दलील सुनने के बाद प्रस्तुत साक्ष्य को देखते हुए जेल में बंद हत्या के कथित आरोपित को राहत दी है।
उल्लेखनीय हैं कि लगभग 11 महीने से सलमा सुल्ताना की हत्या के आरोप में जेल में बंद मधुर साहू को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में पुलिस की टीम पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत नही कर पाई। जिससे मधुर साहू को राहत मिल गई है।
कौन थी न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना ?
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के उपनगर कुसमुंडा की रहने वाली 18 साल की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थी। वो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद प्रतिभाशाली भी थी। उसने महज 10वीं की पढ़ाई करने के बाद साल 2016 में टीवी पत्रकारिता की दुनिया में कदम रख दिया था। वो स्क्रीन पर आई और अपने टैलेंट के बलबूते कम ही समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button