महासमुंद

पटेवा क्षेत्र में हत्या के आरोपी को घटना के चंद घण्टो के भीतर ही किया गिरफ्तार

छोटे भाई ने की सगे बड़े भाई की गला दबाकर हत्या

हत्या करने के बाद परिजनो एवं पुलिस को आत्महत्या की झूठी कहानी बताकर करता रहा गुमराह

आरोपी के शरीर में आई चोटो से संदेह होने पर गहन पुछताछ कर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

 ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में हत्या के आरोपी को चंद घण्टो में पटेवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने एवं हत्या के मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/06/2023 को सूचक तुलसीराम पटेल निवासी ग्राम छपोराडीह थाना उपस्थित आकर बताया कि थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम सरेकेल में इसका साढू भाई का बेटा दीपक पटेल अपने घर के कमरे के अंदर पलंग में मृत अवस्था में पड़ा है तथा गले एवं शरीर के विभिन्न हिस्सो में चोट खरोच के निशान है, कि सूचना पर मर्ग क्रमांक 29/2023 धारा 174 जाफौ कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । मर्ग जांच के दौरान घटना दिनांक समय को मृतक दीपक पटेल एवं उसका छोटा भाई बालेन्द्र पटेल के अलावा घर पर अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित नही था, पुछताछ करने पर बालेन्द्र पटेल अपने शरीर एवं दीपक पटेल के शरीर पर दिख रही चोट खरोच के निशान का कारण छुपाकर पुलिस एवं परिजनो को लगातार गुमराह कर रहा था, पटेवा पुलिस द्वारा घटनास्थल का सुक्षमता से निरीक्षण एवं बालेन्द्र पटेल से हिकमत-अमली से पुछताछ करने पर अन्तत: आरोपी बालेन्द्र पटेल ने घटना दिनांक को अपने बड़े भाई दीपक पटेल से वाद विवाद लड़ाई झगड़ा होना एवं झूमा झपटी के दौरान दीपक पटेल को आंगन में रखी खाट से टिका कर गला दबाकर हत्या करना कबूल किया । थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 106/2023 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी बालेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महासमुंद में पेश किया जाता है ।

संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में निरीक्षक शशांक पौराणिक थाना प्रभारी पटेवा, सउनि सुनीत कुमार भोई, प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर कुंवर, आरक्षक सुनील चन्द्रवंशी, हरिबंधु बारीक, गौतम साहू, लिकेश धनकर, नरेश वर्मा थाना पटेवा की भूमिका सराहनीय रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button