कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवक के पास एक पत्थर खून से सनी हुई मिली है। आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है, वहीं डॉग की स्क्वाड को भी बुलाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। यहां ग्राम भैंसमा के साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में एक युवक की लाश देखी गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची है। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है।