बलरामपुर

पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता बरतने पर स्टाफ नर्स एवं वार्ड आया निलंबित।

सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर ने लिया तत्काल संज्ञान।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ सोशल मीडिया में चला खबर ’’ओवर ब्लीडिंग पर नर्स ने प्रसूता के परिजनों से कराई पूरे वार्ड की धुलाई’’ शीर्षक प्रकाशित खबर एवं वीडियो के संबंध में कलेक्टर ने संज्ञान लेकर विकासखंड वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल वाड्रफनगर की स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता बरते जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया ड्यूटी स्टाफ, स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह के द्वारा प्रसूता के परिजनों से साफ-सफाई के लिए कहा जाना/कराया जाना प्रतीत होता है। जो उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता को दर्शाता है। स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के विपरीत है। अतः छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) क के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में स्टॉफ नर्स अमिता मिंज एवं वार्ड आया  अनिता सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाड्रफनगर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button