महासमुंद

पशुओं में टीकाकरण के लिए 30 सितम्बर तक चलेगा अभियान।

64 टीकाकरण दलों का किया गया गठन।

महासमुंद (ट्रैक सिटी)/ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गाय, बैल, भैंस को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष जिले में आगामी 15 अगस्त से 30 सितंबर 2024 तक सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुधन विकास विभाग, महासमुंद खुरपका-मुंहपका (खुरहा चपका) रोग से मुक्त कराने संकल्पित है। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग महासमुंद द्वारा टीकाकरण हेतु पशु चिकित्सा अधिकारियों, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों, परिचारकों, गौ सेवकों एवं प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए 64 टीकाकरण दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा ग्रामों में घर-घर जाकर एफएमडी टीकाकरण किया जाएगा। जिले में 3,28,000 पशुओं में खुरहा चपका टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। खुरहा चपका बीमारी मुख्यतः खुर वाले पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी एवं सूकर जाति में होने वाला विषाणु जनित रोग है इस रोग में मृत्यु दर कम है लेकिन दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन बहुत कम हो जाता है एवं भारसाधक पशुओं की कार्यक्षमता घट जाती है। स्वस्थ पशुओं का सघन टीकाकरण करना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि गाय, बैल, भैंस, भैंसी को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिए उन्हे टीका अवश्य लगवाएं और अपने पशुओं को सुरक्षित करें।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button