रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी से जनता में असंतोष व्याप्त था जिसके कारण प्रदेश की जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस को सत्ता से भी बेदखल किया। जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है वह हास्यप्रद है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया उससे कांग्रेस पार्टी अभी तक सीख नहीं ले पाई है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी और उसके नेता उल जुलूल बयान बाजी करके छत्तीसगढ़ की जनता को फिर से भ्रमजाल में फसाने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भली-भांति समझ चुकी है। प्रदेश के युवाओं के भविष्य को महादेव एप में फंसा कर बर्बाद करने वाली कांग्रेस पार्टी के बहकावे में आने वाली नहीं है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा ने कहा कि राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं से विकास के कार्य हुए हैं छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने तो विकास के नाम पर केवल छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े घोटाले किए हैं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के विकास में नए आयाम गढ़े हैं। प्रदेश महामंत्री वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए रेलवे का सौन्दयीकरण किया, केन्दीय विद्यालय, दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाए इसके साथ ही साथ अनेक योजनाएं संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए संचालित की है।जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर प्रदेश की विकास को दुगनी गति देने का काम किया। हम ग्यारह सीटों पर विजय हासिल कर पूरे देश में चार सौ सीटों का लक्ष्य पूरा करेंगे।