कोरबा

पाड़ीमार विद्युत जोन में घटी घटना, ट्रांसफार्मर स्विफ्ट करते समय विद्युत कर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल

आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में किया गया भर्ती

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। जिले में इन दिनों मानसून से पहले विद्युत मेंटेनेंस का काम चल रहा है इसी कड़ी में दोपहर 2:00 बजे के आसपास पाड़ीमार जोन के झगरहा तालाब के पास ट्रांसफार्मर बदलने का काम चल रहा था इसी बीच गोपाल प्रसाद यादव विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर बदलने का काम कर रहा था लेकिन ट्रांसफार्मर उसके ऊपर आ गिरा जिससे उसके सिर और पैर पर गंभीर चोट आई है उसकी हालत को देखते हुए विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आनन-फानन में कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आपको यह बताना लाजमी होगा की कुछ दिन पूर्व ही मोती सागरपारा में अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक विद्युत कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसे प्रदेश के एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ऐसा लग रहा हैं की लगातार अधिकारियों की लापरवाही के चलते धरातल पर काम कर रहे विद्युत कर्मियों के जीवन पर मौत की तलवार लटक रही है । बालकों स्थित पाड़ीमार जोन में पिछले 6 महीने में यह तीसरी बड़ी घटना है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है यह अपने आप में एक यक्ष प्रश्न बनकर उभर रहा है, बहरहाल अब देखना होगा विद्युत वितरण विभाग के उच्च अधिकारी पिछले कुछ दिनों में विद्युत कर्मियों के साथ हुए हादसे के बाद दोषी अधिकारियों के विरुद्ध क्या कदम उठाते हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button