Mungeli

पीएम आवास योजना के तहत अपूर्ण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें – जिपं सीईओं।

जिले में वृहद स्तर पर किया जाएगा पौधा रोपण।

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.), महात्मा गाँधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) आदि योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवास कार्यों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने महात्मा गाँधी नरेगा योजना के तहत वर्षाऋतु में सभी पंचायतों में वृक्षारोपण के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने और वृक्षारोपण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दिए।

जिपं सीईओं ने कहा कि पंचायत में ऐसे ग्रामीण का चिन्हांकन किया जाएं, जो अपने माता के नाम से वृक्षारोपण कर उसका देख-रेख कर सके। उन्होने बरसात में मनरेगा का तहत स्वीकृत निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, मिशन अमृत सरोवर के तहत निर्मित किये जा रहे मॉडल अमृत सरोवरों को गुणवत्तायुक्त कार्य करने, मनरेगा के अपूर्ण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूमिका देसाई, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकीय उप संभाग, जिला समन्वयक, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा), कार्यक्रम अधिकारी, उपभियंता, ब्लाक समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button