गरियाबंद,02 नवम्बर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्य के संबंध में आज शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पी.सी. मीणा ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल भी उपस्थित थे। प्रेक्षक श्री मीणा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी तालमेल एवं सतर्कता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग में मतदान प्रक्रिया के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तैयार करने एवं अन्य बातों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण में उनके द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के संचालन करने के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से केबल कनेक्शनों से कनेक्ट करना, एड्रेस टैग लगाना, पिंक पेपर सील करना, पेपर रोल, मतदान पत्र लगाना, लॉक करना, सील करना, मॉक पोल, विभिन्न प्रपत्रों सहित अन्य गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया। इसके उपरांत मतदान कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को डिजिटल प्रश्न पत्र हल करने के लिए उपलब्ध कराया गया। इस दौरान 01 से लेकर 160 दल क्रमांक तक के 663 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राजिम विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री धनंजय नेताम, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर सुश्री अर्पिता पाठक, मास्टर ट्रेनर्स और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पीठासीन, मतदान अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
विशेष सावधानी एवं सतर्कता के साथ निर्वाचन कार्यों का संपादन करें – प्रेक्षक श्री मीणा