Korba

पुराना बस स्टैंड से शराब दुकान हटाने की मांग तेज, व्यापारियों ने मंत्री लखनलाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। मध्य नगरी व्यापारी संघ कोरबा ने इस संबंध में मंत्री लखनलाल देवांगन को ज्ञापन सौंपकर दुकान के स्थान परिवर्तन की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि शराब दुकान के चलते इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं और राहगीरों को हो रही भारी दिक्कत

व्यापारियों का कहना है कि शराब दुकान के कारण दिन-रात नशे में धुत लोग गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं। सड़क से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे उनका आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

नियमों का हो रहा उल्लंघन

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नियमों के अनुसार स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और मंदिर के पास शराब दुकान नहीं होनी चाहिए। लेकिन पुराने बस स्टैंड स्थित इस शराब दुकान के नजदीक एक शासकीय अस्पताल और मंदिर मौजूद हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक दुकान को स्थानांतरित करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

व्यापारियों ने जताई नाराजगी

ज्ञापन सौंपते समय व्यापारी संघ के प्रमुख सदस्य पारस जैन, राजेश सलूजा और महेंद्र चोपड़ा सहित कई व्यापारी उपस्थित थे। उन्होंने मंत्री लखनलाल देवांगन से इस मामले में शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही दुकान नहीं हटाई गई तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button