NEWS

पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बचाने वाले 112 के कर्मियों को किया पुरस्कृत

कोरबा (ट्रैक सिटी) अपनी जान की परवाह किए बिना रात के वक्त उफनती तान के बीच से दो ग्रामीण युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले डायल 112 के बांगो थाना में तैनात आरक्षक व चालक को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

बांगो अंतर्गत ग्राम अधरौटी निवासी सोनू मरावी 19 वर्ष अपने साथी प्रकाश कुमार के साथ ग्राम परला साप्ताहिक बाजार गया था। खरीदारी के बाद वे गांव लौटने के लिए नवनिर्मित पुल के रास्ते तान नदी को पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। उन्हें बाढ़ में फंसे देखकर दूसरे छोर में मौजूद ग्रामीणों ने डॉयल 112 को सूचना दी। रायपुर स्थित कंट्रोल रूप से इवेंट मिलते ही डॉयल 112 के बांगों कोबरा वन में तैनात आरक्षक रामसिंह श्याम एवं चालक नीरज पाण्डेय मौके पर पहुंचे।

आरक्षक व चालक ने अपनी जान की परवाह किए बिना ग्रामीणों को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी। उन्होंने सबसे पहले नदी के दोनों छोर में ग्रामीणों की मदद से रस्सी बांध दिया। इसके बाद वे नदी में उतर गये। उन्होंने एक-एक कर नाबालिक और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एएसपी यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा, सीएसपी भूषण एक्का, एसडीओपी पंकज ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button