कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा सपरिवार बालिका गृह, कोरबा एवं वृद्ध आश्रम सर्वमंगला में जाकर बालिकाओं एवं वृद्ध जनों के साथ दिवाली मनाया गया। बालिकाओं एवम वृद्धजनों को दियें, मिठाई,पटाखे, कंबल अन्य सहित उपहार सामग्री देकर उनके साथ खुशियां साझा किया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को पत्नी वंदना सिंह और बच्चों सहित अपने बीच पाकर बालिका गृह की बालिकाएं और वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजन काफी प्रसन्न हुए। संतोष सिंह द्वारा बालिका गृह और वृद्ध आश्रम के व्यवस्था का भी जायजा लिया और कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।