crime

पुलिस को चकमा देने कार के सीट के नीचे चेंबर बनाकर कर रहे थे गांजा की तस्करी,02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

आरोपियों के कब्जे से 27 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त।

 

Track city. सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।

इसी तारत्म्य दिनांक 10.08.24 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की XUV 500 महेन्द्र कार क्रमांक HR 51 BB 5314 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आने वाले है की सूचना पर पुलीस टीम के निशानदेही पर रेहटीखोल नाका में वाहनों को चेकिंग की जा रही थी कि ओडिशा की तरफ से एक सिल्वर कलर की XUV 500 महेन्द्र कार क्रमांक HR 51 BB 5314 जिसे घेराबंदी कर नाका में रोका गया। जिसने दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मोहम्मद शारूख दानिश पिता एम डी अमान उल्ला उम्र -24 साल सा.773/33ओम बिहार उत्तम नगर थाना – त्रिलोक पूरी (दिल्ली ) तथा (02) शारिक पिता आलमदीर उम्र 30 वर्ष सा 27/217 त्रिलोक पूरी ईस्ट दिल्ली का निवासी होना बताए।

पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान वाहन के पिछले सीट के नीचे मे खोल दोनो साईड एवं सामने बोनट बाडी के अंदर दो चक्को के उपर भाग खोल मे कुल 27 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 405000 रूपये एवम 01 कार कीमती 8,00,000 रूपए कुल 12,05,000 रुपये जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button