पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी आज एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे , कोरबा प्रवास के दौरान रक्षित केंद्र कोरबा में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिले के सभी थाना/चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियों का क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराध , मर्ग , शिकायत एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए ,साथ ही महिला एवम बच्चों के विरुद्ध घटित मामलों में त्वरित कार्यवाही ,समय सीमा में अभियोग पत्र पेश करने सहित क्षतिपूर्ति राशि से संबंधित प्रकरण , एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण एवं अन्य प्रकरण जिनमे शासन द्वारा राहत राशि प्रदान की जाती है ऐसे प्रकरणों को शीघ्र संबंधित विभाग में भेजने हेतु निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू,नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी सहित जिले के सभी थाना/चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी मौजूद रहें।