ट्रैक सिटी। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा रायपुर के भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान सहित संवेदनशील स्थान, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रहीं है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग कर पेट्रोलिंग की जा रहीं है।