कोरबा:- पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी की 31वीं पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जावेगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय श्रीमती सपना चौहान एवं सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में 21 मई 2022 दिन शनिवार को प्रातः 11ः00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 31वीं पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जावेगा।
जिले के, ब्लॉक अध्यक्ष-संतोष राठौर, सुधीर जैन, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार, अजीत दास महंत, गोरेलाल यादव, यशवंत लाल अशमेर सिंह पोर्ते, दौलत राम राठिया, मनोरा लकड़ा, हरकुंवर बिंझवार, बच्चनसाय कोर्राम, पुष्पेन्द्र शुक्ला एवं राजीव लखनपाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, सहित पार्षदगण, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
Leave a Reply