कोरबा/इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति संतोष राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्व. कृष्णालाल जायसवाल जी के पुत्र सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद, जोन उपाध्यक्ष विजय यादव एवं जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने स्व. कृष्णालाल जायसवाल जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
स्व. कृष्णालाल जायसवाल जी को श्रद्धांजलि देते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक जीवन में कृष्णालाल जायसवाल से बहुत कुछ सिखने को मिलते रहा है। गुरूजी सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होने ने आगे बताया कि गुरूजी ने कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतो से कभी भी समझौता नही किया और वे लोगो के दुःख सुख में साथ देने हमेशा तत्पर रहते थे।
संतोष राठौर, बृजभूषण प्रसाद, विजय यादव एवं सुरेश अग्रवाल ने गुरूजी को याद करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन करते हुए अध्यापन के क्षेत्र में अपनी सेवाए देते रहे उनके सरल व सहज स्वभाव के कारण उन्हे राजनिति के क्षेत्र मे अपार सफलता मिली। सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने भी नम आंखो से अपने पिता कृष्णा गुरूजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबूजी के मृदुल स्वभाव, आदर्श और सहृदय प्रेम हर हमेशा हमारे परिवार के सदस्यों को प्रेरणा प्रदान करते रहता है। सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि बाबूजी के साथ रहने वाले व उनके साथ काम करने वाले स्नेहीजनों का हमें हर हमेशा अशीर्वाद व स्नेह प्राप्त होता है।