कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में लापता छात्र की पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। यहां कृष्णा नगर निवासी कक्षा सातवीं का 14 साल अनुराग श्रीवास गुरुवार शाम से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम को वह टॉयलेट जाने के बहाने घर से निकला था। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात में ही मानिकपुर चौकी में इसकी सूचना दी गई। छात्र की तलाश जारी थी। वहीं शुक्रवार की सुबह कृष्णा नगर से कुछ दूरी पर नाले के किनारे उसके छात्र की फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटकती लाश मिली। पुलिस ने घटनास्थल से बीयर के कुछ बोतल और पानी पाउच बरामद किया है। कुछ दूरी पर एक चाकू भी मिला है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। छात्र की मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।