मुंगेली,08 नवंबर (ट्रैक सिटी) विधानसभा निर्वाचन के तहत राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार के लिए हेलीकाॅप्टर की अनुमति हेतु अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के आदेशानुसार नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा जिले में उतरने और उड़ान भरने वाले हेलीकाप्टरों का विवरण, यात्रा करने वाले व्यक्तियों का विवरण तथा यात्रा का उद्देश्य तथा लैडिंग की अनुमति, आवागमन एवं प्रस्थान के संबंध में जानकारी लागबुक में दर्ज की जाएगी और इसका दैनिक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।