रायपुर

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई चैन पर कार्यवाही 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 4100 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन किया गया था जप्त।

 

रायपुर, ट्रैक सिटी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध कार्यवाही कर सप्लाई चैन नेटवर्क को ध्वस्त करने अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

दिनांक 19.02.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार सेक्टर 04 पास आरोपी शेख मोईनुद्दीन एवं मोह0 नसीर निवासी बरगढ़ उडीसा को गिरफ्तार कर कब्जे से 4100 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन तथा घटना से संबंधित कार क्रमांक ओ डी/17/एक्स/2586 जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 142/24 धारा 22 सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया था।

प्रकरण में विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन की सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा टेबलेट को उत्तर-प्रदेश निवासी राम खिलवान उर्फ राम दुलारे एवं सुमित कुमार यादव नामक व्यक्ति से क्रय करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उत्तर-प्रदेश निवासी सुमित कुमार यादव एवं राम खिलवान उर्फ राम दुलारे की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपियों की उपस्थिति उत्तर-प्रदेश में होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम को उत्तर-प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उत्तर-प्रदेश पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा लगातार 04 दिनों तक एक शहर से दूसरे शहर में घुम-घुम कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए अंततः उत्तर-प्रदेश के जिला वाराणसी से आरोपी सुमित कुमार यादव एवं जिला चंदौली से आरोपी राम खिलवान उर्फ़ राम दुलारे को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को आरोपी शेख मोईनुद्दीन एवं मोह. नसीर के पास बिक्री करना बताया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर कार्यवाही किया गया। दोनों आरोपियों से सप्लाई चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रधान आरक्षक संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, विकास क्षत्रीय, रवि तिवारी, तथा थाना टिकरापारा से सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू एवं जयनारायण यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button