सारंगढ़ -बिलाईगढ़

प्रति सप्ताह 2 घंटे अपने आसपास को साफ कर बना सकते हैं स्वच्छ भारत : परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

“स्वच्छ भारत” हेतु उलखर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Track city. भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को “स्वच्छ भारत” बनाने के लिए “स्वच्छ भारत अभियान : कदम स्वच्छता की ओर” थीम वाक्य से जुड़कर अपने आसपास को स्वच्छ कर इस उद्देश को पूरा कर सकते हैं। जिले में लगातार स्वच्छ शनिवार की धारणा से पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत सारंगढ के ग्राम पंचायत उलखर में सफाई अभियान शासकीय आयुर्वेद औषधालय के परिसर में किया गया। शासकीय कर्मियों के अलावा स्वयंसेवी सदस्य और ग्रामीण जनों ने स्वच्छता अभियान में कार्य किया। स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कहा है कि हम भारत के लोग सप्ताह में 2 घंटे अपने आसपास को साफ कर स्वच्छ भारत बना सकते हैं।
इस दौरान सरपंच, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल, शासकीय आयुर्वेद औषधालय उलखर के चिकित्सक डॉ बी आर पटेल, समन्वयक पीएम आवास शांति देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

सभी ने लिए स्वच्छता शपथ

सभी ने स्वच्छता अभियान का शपथ लिया कि मैं शपथ लेता/लेती हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार करूंगा/करूंगी। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा/रही हूं वह अन्य सब व्यक्तियों से भी करवाऊंगा/करवाऊंगी। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें इसके लिए प्रयास करूंगा/करूंगी। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button