जांजगीर-चाँपा

प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा समाधान के संबंध में बैठक आयोजित

 

जांजगीर-चांपा, (ट्रैक सिटी) विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा, अकलतरा एवं पामगढ़ के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय और लेखा संबंधी विवरणों के संबंध में व्यय प्रेक्षक विमल चंद्रदास की अध्यक्षता में जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए किये गए सम्पूर्ण लेखा एवं व्यय संबंधी विवरण व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। व्यय अनुवीक्षण सेल द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर.के. खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, अभिकर्ता सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button